वाप्कोस का विश्वास है कि संगठन की शक्ति व सफलता इसके लोगों में है । अभियांत्रिकी
परामर्शी व्यवसाय में, लोग केवल मुख्य सम्पदा नहीं है अपितु मुख्य विशिष्टताएं
भी हैं। कम्पनी इसलिए श्रेष्ठ संभव कार्य परिवेश, वृद्धि व विकास हेतु अवसर और उच्चतर
संभव स्तरों का संवर्धन व निष्पादन के लिए प्रोत्साहन व प्रेरणा उपलब्ध करवाती
है ।