वाप्कोस को शक्ति इसके मानव संसाधन से प्राप्त होती है जोकि संगठन के लिए रीढ़ की हड्डी होता है । परामर्शी सेवाएं तीन केन्द्रों अर्थात जल संसाधन, विद्युत एवं अवस्थापना द्वारा की जाती है । वाप्कोस के अपने व्यावसायिक कार्मिकों को शामिल करते हुए बहुआयामी परियोजनाओं हेतु आंतरिक तौर पर क्षमता उपलब्ध है ।