वाप्कोस लिमिटेड
Wapcos 50th Foundation Events
  • A-
  • A
  • A+
  • A
  • A
  • English Website
  • होम
  • वाप्‍कोस के बारे में
    • विवरण
    • हमारे अध्यक्ष
    • कौन क्या है
    • पुरस्कार
    • वित्तीय
    • सहयोगी संगठन
    • संगठनात्मक संरचना
    • वाप्कोस दर्पण
    • प्रशंसापत्र
  • सेवाएं
    • सेवाओं का विवरण
    • सेवाएं एवं विशेषज्ञता
    • परियोजनाएं
      • परियोजनाओं का विवरण
      • हमारी परियोजनाएं
  • निविदाएं
    • वर्तमान निविदा सूची
    • संग्रहित निविदा सूची
  • मीडिया
    • समाचार
    • नया क्या है
    • प्रेस प्रकाशन
    • फोटो गेलरी
    • वीडियो गैलरी
    • ई-पुस्तकें
  • कैरियर्स्
वाप्‍कोस के बारे में
  • विवरण
  • हमारे अध्यक्ष
  • कौन क्या है
  • पुरस्कार
  • वित्तीय
  • सहयोगी संगठन
  • संगठनात्मक संरचना
  • वाप्कोस दर्पण
  • प्रशंसापत्र
Our Chairman हमारे अध्यक्ष
Ms. Debashree Mukherjee, CMD
Ms. Debashree Mukherjee, Additional Secretary, Department of Water Resources,RD & GR
Our Chairman हमारे अध्यक्ष
CMD
श्री आर. के. गुप्ता
सी.एम.डी. वाप्‍कोस

‘’नवीकरण, लागत प्रभाव तथा पर्यावरण-हितैषी उपायों के साथ राष्‍ट्रों को जल एवं विद्युत के सक्रिय उपयोग तथा यांत्रिक सुविधाओं के योग्‍य होने पर हमें बहुत गर्व हो रहा है’’।

श्री आर.के.गुप्‍ता, अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक, वाप्‍कोस लिमिटेड, केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तत्‍वावधान में भारत सरकार का उद्यम, को भारत तथा विदेशों में सिंचाई/जल संसाधन, विद्युत तथा अवस्‍थापना क्षेत्रों में परामर्शी व अभियांत्रिकी, प्रापण व निर्माण (ईपीसी) परियोजनाएं सुनिश्चित करने व सफलतापूर्वक पूरी करने का 36 वर्षों का अनुभव है । उनकी अभियांत्रिकी उत्‍कृष्‍टता, असाधरण कार्यबल तथा ग्राहक केन्द्रित दृष्टिकोण ने हमें भारत व विदेशों में ग्राहकों को लगातार परियोजनाएं वितरित करने में सक्षम बनाया है ।

श्री गुप्‍ता वाप्‍कोस में गत 26 वर्षों से विभिन्‍न पदों पर कार्य करते हुए कार्यनीति आयोजना, बाजार/व्‍यवसाय विकास, ब्रांड निर्माण, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन तथा परियोजना कार्यान्‍वयन में अग्रणी रहे हैं । उन्‍होंने कम्‍पनी को अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्षेत्र में कदम रखने तथा आगे अग्रसर करने के लिए नए बाजार, प्रौद्योगिकी तथा विविध कार्य क्षेत्र/सेवाओं की रेंज में जोखिम द्वारा प्रतिद्धन्दियों से आगे रहने के लिए समर्थकारी परिवेश बनाया ।

श्री गुप्‍ता भारतीय जल भागीदारी (आईडब्‍ल्‍यूपी) के अध्‍यक्ष, भारतीय खण्‍ड के फैडरेशन ऑफ इण्डियन चैम्‍बर ऑफ कामर्स एण्‍ड इण्‍डस्‍ट्री (फिक्‍की) इण्डिया-कम्‍बोडिया तथा इण्डिया लाओस बिजनेस फोरम के अध्‍यक्ष; अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), गुड़गांव; चैयरमैन, इण्डिया-एसिअन बिजनेस प्रोमोशन काउंसिल ऑफ एस्‍सोचैम, को-चैयरमैन, इण्डिया-अफ्रीका बिजनैस प्रोमोशन काउंसिल ऑफ एस्‍सोचैम; को-चैयरमैन, व्‍यवसाय अवस्‍थापना व पावर क्षेत्र के कांफेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्‍डस्‍ट्री (सीआईआई) पर अफ्रीका समिति की टास्‍क फोर्स; कार्यकारी उपाध्‍यक्ष—भारतीय जल संसाधन सोसायटी; अध्‍यक्ष-भारतीय जल संसाधन सोसायटी, दिल्‍ली केन्‍द्र; संयोजक, तकनीकी समन्‍वय समिति पुनातसांग्‍चू-। व पुनातसांग्‍चू-।। जल विद्युत परियोजना, भूटान; भूटान में इंडो-भूटान –एम्‍पावर्ड जोइंट ग्रुप फॉर डैवलपमैंट ऑफ 10,000 मे.वाट पावर के सदस्‍य, कार्यकारी बोर्ड, सार्वजनिक उद्यम के स्‍थाई संघ के सदस्‍य, कांफेडरेशन ऑफ इण्डियन इन्‍डस्‍ट्री (सीआईआई) दिल्‍ली राज्‍य परिषद् के सदस्‍य; जॉइंट स्टियरिंग समिति (भारतीय पक्ष), इंडो नेपाल इलेक्ट्रिक पावर ट्रेड क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन इंटरकनेक्‍शन एंड ग्रिड कनेक्टिविटी के सदस्‍य; एशियन रीजनल वर्किंग ग्रुप, इंटरनेशनल कमीशन ओन इरिगेशन एंड ड्रेनेज; सदस्‍य, वर्किंग ग्रुप ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज इन दी स्‍टेटस् अंडर सोशिओ-इकनोमिक ट्रांसफॉर्मेशन, इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज; सदस्‍य, सीआईआई एसिएन क्षेत्र में भारतीय उद्योग की अंतर्राष्‍ट्रीय भागीदारी को मजबूत करने के लिए एसिएन समिति; सदस्‍य, इंडिया-इण्‍डोनेशिया सीईओएस फोरम (भारतीय पक्ष); निदेशक मण्‍डल, जीपीसीएल-एक्जिम बैंक की सबसिडरी हैं ।

स्‍वर्ण पदक विजेता, प्रतिष्‍ठित क्षेत्रीय अभियांत्रिकी कालेज, कुरूक्षेत्र से सिविल अभियांत्रिकी पूर्व छात्र; श्री गुप्‍ता ने पंजाब अभियांत्रिकी कालेज, चण्‍डीगढ़ से अभियांत्रिकी (संरचना, सिविल) में स्‍नातकोत्‍तर डिप्‍लोमा पूरा किया है । वह मानव संसाधन प्रबंधन के विशेषीकृत क्षेत्र के साथ मास्‍टर इन बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (एमबीए) हैं । उन्‍होंने भारत तथा विदेशों में विशेषीकृत तकनीकी तथा प्रबंधकीय प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है ।

श्री गुप्‍ता इन्‍स्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत), भारतीय जल संसाधन सोसाइटी के फैलो है, कार्पोंरेट सदस्‍य, इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज, सदस्‍य, कंसल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया और इण्‍डियन सोसाइटी फॉर रॉक मैकेनिक्‍स एण्‍ड टनलिंग टेक्‍नालॉजी के जीवनपर्यन्‍त सदस्‍य हैं । वह विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय तथा राष्‍ट्रीय फ़ोरम में वाप्‍कोस का प्रतिनिधित्‍व करते हैं ।

उत्‍कृष्‍ट योगदान को मान्‍यता देते हुए, भारत के माननीय राष्‍ट्रपति ने उनके अथक परिश्रम तथा नेतृत्‍व के गुणों के लिए प्रोत्‍साहित उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्ति के साथ-साथ लोक उद्यम में योगदान का सम्‍मान करने के लिए सार्वजनिक उद्यम प्रबंधन में उत्‍कृष्‍ट व श्रेष्‍ठ योगदान के लिए स्‍कोप पुरस्‍कार-इंडिविजुअल लीडरशीप तथा इन्‍स्‍टीट्यूशनल कैटेगरी प्रदान किया । सार्वजनिक उद्यम के स्‍थाई संघ (केन्‍द्रीय सरकार की स्‍वामित्‍व वाले सार्वजनिक उद्यमों की शीर्ष निकाय) द्वारा संस्‍थापित ‘स्‍कोप उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार- कार्पोरेट गवर्नेंस’ प्रदान किया माननीय प्रधानमंत्री ने कार्य निष्‍पादन में उत्‍कृष्‍टता हेतु लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार द्वारा संस्‍थापित ‘समझौता ज्ञापन उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार’ और केन्‍द्र सरकार के स्‍वामित्‍व वाले लोक उद्यम के शीर्ष निकाय लोक उद्यम के स्‍थाई संघ द्वारा स्‍थ‍ापित सार्वजनिक क्षेत्र प्रबंधन-लघु सार्वजनिक उद्यम के उत्‍कृष्‍ट व श्रेष्‍ठ योगदान हेतु स्‍कोप पुरस्‍कार प्रदान किया । श्री गुप्‍ता को सीबीआईपी विशेष सम्‍मान पुरस्‍कार-प‍रामर्शी प्रबंधन में असाधारण नेतृत्‍व; इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स् (भारत) द्वारा एमिनेट इंजीनियर पुरस्‍कार; वर्ल्‍ड वाटर लीडरशीप पुरस्‍कार-जल में उत्‍कृष्‍ट योगदान हेतु पुरस्‍कार, एशियन कांफेडरेशन ऑफ बिजनेस द्वारा समर्थित सीईओ ऑफ दी इयर, सार्वजनिक उद्यम संस्‍थान द्वारा स्‍थापित ‘एचआर ऑरिनटेशन के साथ सीईओ’, जल प्रबंधन में लीडरशीप हेतु लेजेंड सीएमडी ऑफ दी इयर तथा एचआर में सीईओ द्वारा उठाए गए उत्‍कृष्‍ट कदमों मान्‍यता व सम्‍मान देने के लिए एशिया पेसिफिक एचआरएम काग्रेंस प्रदान किया गया । वाप्‍कोस को केन्‍द्रीय सिंचाई व पावर बोर्ड द्वारा संस्‍थापित “श्रेष्‍ठ परामर्शी संगठन” ; इण्डिया टूडे समूह द्वारा श्रेष्‍ठ कार्य निष्‍पादन पीएसयू पुरस्‍कार-“लघु रत्‍न” ; भारत सरकार, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, सार्वजनिक उद्यम विभाग और इण्डियन चैम्‍बर आफ कामर्स द्वारा संस्‍थापित पीएसई उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार- ‘कम्‍पनी आफ दी इयर’, ‘कार्पोरेट गवर्नेंस’ व ‘मानव संसाधन प्रबंधन’; दी इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ कोस्‍ट एण्‍ड वर्क एकाउन्‍टेंट ऑफ इण्डिया द्वारा ‘लागत प्रबंधन में उत्‍कृष्‍टता हेतु राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार’; एपीबी न्‍यूज द्वारा सीएसआर लीडरशीप पुरस्‍कार-श्रेष्‍ठ निगमित सामाजिक दायित्‍व पद्धति प्रदान किया गया, वर्ल्‍ड वाटर लीडरशीप कांग्रेस पुरस्‍कार-एशियन कांफेडरेशन ऑफ बिजनैस द्वारा समर्थित मोस्‍ट प्रोमिसिंग ब्रैंड; श्रेष्‍ठ निर्यात कार्यनिष्‍पादन हेतु अभियांत्रिकी निर्यात पदोन्‍नति परिषद् (ईईपीसी), वाणिज्‍य व उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संस्‍थापित निर्यात उत्‍कृष्‍टता हेतु राष्‍ट्रीय निर्यात पुरस्‍कार व भारतीय उत्‍तरी क्षेत्र पुरस्‍कार वाप्‍कोस को प्रदान किया गया । कम्‍पनी ने ‘श्रेष्‍ठ परामर्शी कम्‍पनी’ व ‘कार्य करने हेतु श्रेष्‍ठ भारतीय वाटर कम्‍पनी तथा मेड इन इण्डिया -श्रेष्‍ठ वाटर कम्‍पनी (सार्वजनिक क्षेत्र) के अंतर्गत वाटर पुरस्‍कार भी प्राप्‍त किए। यह पुरस्‍कार यूनेस्‍को तथा एस्‍सोचैम द्वारा समर्थित है ।

श्री आर.के.गुप्‍ता के प्रभावशाली नेतृत्‍व में वाप्‍कोस कीर्तिमान की नई ऊंचाइयों को प्राप्‍त करेगा ।

उपयोगी लिंक
  • असाधारण जनरल मुलाकात (ईजीएम)
  • भारत का ध्वज संहिता 2002
  • आचार संहिता
  • नराकास, गुरूग्राम
  • नागरिक चार्टर
  • सूचना का अधिकार
  • मुख्य सतर्कता अधिकारी
  • समझौता ज्ञापन
  • निगमित सामाजिक दायित्‍व
  • फीडबैक
  • कॉपीराइट नीति
  • हाइपरलिंक नीति
  • गोपनीयता नीति
  • गुणवत्ता नीति
  • COVID 19 - चित्रण संबंधी दिशानिर्देश
  • अस्वीकरण
  • प्रयोग की शर्तें
  • संपर्क करें
  • साइट मानचित्र
अनुसरण करें
विज़िटर नंबर: 5971348
 कॉर्पोरेट मेल
वापस शीर्ष पर