समीक्षाधीन वर्ष 2018-2019 के दौरान वाप्कोस ने जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के तहत "नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी)" -"मिनी-रत्न-श्रेणी- I" कंपनी में 98.89% की शेयरधारिता को अधिग्रहीत कर अपना कार्यनीतिक निवेश संपन्न किया। इस कार्यनीतिक निवेश के आधार पर एनपीसीसी, वाप्कोस की सहायक कंपनी बन गई है।
एनपीसीसी की स्थापना दिनांक 9 जनवरी, 1957 को सिंचाई और जल संसाधनों, पावर और भारी उद्योगों के मुख्य क्षेत्रों में देश के आर्थिक विकास हेतु आवश्यक अवस्थापना का निर्माण करने के लिए एक प्रमुख निर्माण कंपनी के रूप में की गई थी। यह बांधों, नदी घाटी परियोजनाओं, हाइड्रो पावर परियोजनाओं, रेलवे, सतही परिवहन परियोजनाओं, टाउनशिप और अन्य आवासीय भवनों, संस्थागत भवनों, कार्यालयों और खेल परिसरों, पुलों और फ्लाईओवर, रिअल एस्टेट कार्यों, नदी बांधों, बैराजों, सीमा सड़कों और बाड़ लगाने, अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र की परियोजनाओं, औद्योगिक अवस्थापना, टनलिंग और भूतल परियोजनाओं, पर्यावरणीय अभियांत्रिकी, फ्लड लाइटिंग कार्यों, थर्मल पावर परियोजनाओं और बहुत से क्षेत्रों में प्रचालन करती है।
एनपीसीसी के बारे में और पढ़ें