वाप्कोस ने विभिन्न फील्डों में विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञों की तैनाती द्वारा 4 वर्षों हेतु ‘हवांगे पावर स्टेशन के लिए प्रचालन व रखरखाव सहयोग’ उपलब्ध करवाया तथा संविदा इस वर्ष 2015 में सफलतापूर्वक पूरी हूई । मैं हवांगे पावर स्टेशन के कार्य निष्पादन और जिम्बाब्वियन कार्मिकों के योग्यता उन्नयन में सुधार के लिए आपके विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान की प्रशंसा करता हूं । मई, 2015
वाप्कोस ने विभिन्न फील्डों में विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञों की तैनाती द्वारा 4 वर्षों हेतु ‘हवांगे पावर स्टेशन के लिए प्रचालन व रखरखाव सहयोग’ उपलब्ध करवाया तथा संविदा इस वर्ष 2015 में सफलतापूर्वक पूरी हूई । मैं हवांगे पावर स्टेशन के कार्य निष्पादन और जिम्बाब्वियन कार्मिकों के योग्यता उन्नयन में सुधार के लिए आपके विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान की प्रशंसा करता हूं ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने मिस्सामारी (असम) में ‘भवन व कार्य सेवाओं के प्रावधान हेतु विस्तृत अभियांत्रिकी तथा परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाएं’ उपलब्ध करवाई हैं । वाप्कोस व्यावसायिक रूप से सक्षम पीएसयू है तथा उनका कार्य निष्पादन बहुत अच्छा है । मई, 2015
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने मिस्सामारी (असम) में ‘भवन व कार्य सेवाओं के प्रावधान हेतु विस्तृत अभियांत्रिकी तथा परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाएं’ उपलब्ध करवाई हैं । वाप्कोस व्यावसायिक रूप से सक्षम पीएसयू है तथा उनका कार्य निष्पादन बहुत अच्छा है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ‘उत्तरी जेट्टी, कोच्ची स्थित नेवल बेस-चरण-।- संकल्पना डिजाइन व डीपीआर को हटाने व पुन:निर्माण हेतु परियोजना प्रबंधन’ का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है । वाप्कोस ने इस परियोजना में सराहनीय कार्य किया तथा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है । इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने तथा समापन में वाप्कोस द्वारा दिए गए अथक व निष्ठ प्रयासों पर हम प्रशंसा व्यक्त करते हैं । मई, 2015
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ‘उत्तरी जेट्टी, कोच्ची स्थित नेवल बेस-चरण-।- संकल्पना डिजाइन व डीपीआर को हटाने व पुन:निर्माण हेतु परियोजना प्रबंधन’ का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है । वाप्कोस ने इस परियोजना में सराहनीय कार्य किया तथा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है । इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने तथा समापन में वाप्कोस द्वारा दिए गए अथक व निष्ठ प्रयासों पर हम प्रशंसा व्यक्त करते हैं ।
शोर डम्पिंग के रूप में व निकर्षण तथा निपटारे के रूप में प्रोटो प्रकार के अविष्कार को सफलतापूवर्क पूरा करने के लिए मैं वाप्कोस की टीम का धन्यवाद करता हूं, जो जल विज्ञानी आंकड़ें के एकत्रीकरण-विश्लेषण-माडलिंग के साथ अक्टूबर 2013 को आरम्भ हुआ और 11 अप्रैल 2014 से 23 अप्रैल 2015 तक फील्ड पर किया गया । अविष्कार की सफलता को प्रक्षेप्य के रूप में कास्टिड से छिड़कावा सामग्री के त्वरित फैलाव की अवधारणा की सहमति में ज्वार हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग के सिद्धांत की स्थापना के लिए अपना रास्ता प्रशस्त किया है । मई, 2015
शोर डम्पिंग के रूप में व निकर्षण तथा निपटारे के रूप में प्रोटो प्रकार के अविष्कार को सफलतापूवर्क पूरा करने के लिए मैं वाप्कोस की टीम का धन्यवाद करता हूं, जो जल विज्ञानी आंकड़ें के एकत्रीकरण-विश्लेषण-माडलिंग के साथ अक्टूबर 2013 को आरम्भ हुआ और 11 अप्रैल 2014 से 23 अप्रैल 2015 तक फील्ड पर किया गया । अविष्कार की सफलता को प्रक्षेप्य के रूप में कास्टिड से छिड़कावा सामग्री के त्वरित फैलाव की अवधारणा की सहमति में ज्वार हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग के सिद्धांत की स्थापना के लिए अपना रास्ता प्रशस्त किया है ।
मैं 12.75 करोड़ की अनुमानित लागत के ‘भूवनेश्वर में जनगणना 2011 व एनपीआर रिकार्ड के भण्डारण हेतु प्री-इन्जीनियरिंग भवन के निर्माण’ के सफलतापूर्वक समापन पर प्रशंसा व्यक्त करता हूं । वाप्कोस द्वारा निर्मित प्री-इन्जीनियरिंग भवन पर्यावरण-हितैषी, सुरक्षित व भूकम्प रोधी है । हम परियोजना के निष्पादन के दौरान मुख्य कार्मिकों व टीम द्वारा प्रदर्शित व्यावसायिकता हेतु आभार व्यक्त करते है । मई, 2015
मैं 12.75 करोड़ की अनुमानित लागत के ‘भूवनेश्वर में जनगणना 2011 व एनपीआर रिकार्ड के भण्डारण हेतु प्री-इन्जीनियरिंग भवन के निर्माण’ के सफलतापूर्वक समापन पर प्रशंसा व्यक्त करता हूं । वाप्कोस द्वारा निर्मित प्री-इन्जीनियरिंग भवन पर्यावरण-हितैषी, सुरक्षित व भूकम्प रोधी है । हम परियोजना के निष्पादन के दौरान मुख्य कार्मिकों व टीम द्वारा प्रदर्शित व्यावसायिकता हेतु आभार व्यक्त करते है ।
प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने निर्माण उपकरणों व सामग्री के निरीक्षण में तृतीय पक्ष निरीक्षण का कार्य किया है । कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है । वाप्कोस कार्मिकों ने अत्यंत निष्ठा, समर्पण से कार्य किया और परियोजना को व्यावसायिक रूप से संभाला है । मई, 2015
प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने निर्माण उपकरणों व सामग्री के निरीक्षण में तृतीय पक्ष निरीक्षण का कार्य किया है । कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है । वाप्कोस कार्मिकों ने अत्यंत निष्ठा, समर्पण से कार्य किया और परियोजना को व्यावसायिक रूप से संभाला है ।
वाप्कोस ने ‘कार्यनीतिगत सूखा न्यूनीकरण योजना की तैयारी’ हेतु परियोजनाओं को व्यावसायिक रूप से किया है । टीम बहुत ही सहयोगी रही तथा टीम भावना में कार्य करने में विश्वास रखती है तथा अद्यतन प्रौद्योगिकी व जानकारी सह अनुभव को साझा करने में हमेशा सहयोगी रही । मार्च, 2015
वाप्कोस ने ‘कार्यनीतिगत सूखा न्यूनीकरण योजना की तैयारी’ हेतु परियोजनाओं को व्यावसायिक रूप से किया है । टीम बहुत ही सहयोगी रही तथा टीम भावना में कार्य करने में विश्वास रखती है तथा अद्यतन प्रौद्योगिकी व जानकारी सह अनुभव को साझा करने में हमेशा सहयोगी रही ।
वाप्कोस ने सफलतापूर्वक ‘धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र हेतु बाढ़ न्यूनीकरण उपाय’ पर अध्ययन पूरा किया है । परियोजना अवधि के दौरान किए गए अथक प्रयासों तथा गुणवत्ता सेवाओं की हम प्रशंसा करते हैं । मार्च, 2015
वाप्कोस ने सफलतापूर्वक ‘धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र हेतु बाढ़ न्यूनीकरण उपाय’ पर अध्ययन पूरा किया है । परियोजना अवधि के दौरान किए गए अथक प्रयासों तथा गुणवत्ता सेवाओं की हम प्रशंसा करते हैं ।
मैं तमिलनाडू के तिरूनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में तमीरपर्णी, करूमेनियर और नाम्बियार नदियों को जोड़ने द्वारा बाढ़ वाहक नहर के निर्माण’ की हमारी परियोजना हेतु एमओईएफ से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने की प्रकिया को सफलतापूर्वक समाप्त करने हेतु आप व आपकी टीम का आभार तथा शुभकामनाएं । हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी हमारी आने वाली परियोजनाओं में सेवाओं को शामिल किया जाए तथा मैं आशा करता हूं कि वाप्कोस टीम इसी जोश व आत्मविश्वास के साथ कार्य करती रहेगी । मार्च, 2015
मैं तमिलनाडू के तिरूनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में तमीरपर्णी, करूमेनियर और नाम्बियार नदियों को जोड़ने द्वारा बाढ़ वाहक नहर के निर्माण’ की हमारी परियोजना हेतु एमओईएफ से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने की प्रकिया को सफलतापूर्वक समाप्त करने हेतु आप व आपकी टीम का आभार तथा शुभकामनाएं । हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी हमारी आने वाली परियोजनाओं में सेवाओं को शामिल किया जाए तथा मैं आशा करता हूं कि वाप्कोस टीम इसी जोश व आत्मविश्वास के साथ कार्य करती रहेगी ।
वाप्कोस ने निम्नलिखित परियोजनाएं गुणवत्ता व हमारी पूर्ण संतुष्टि के साथ पूरी की हैं : निम्न के लिए भूमिगत पाइपलाइन के रूप में नेटवर्क योजना, डिजाइन व अनुमान लिम्बडी ब्रांच केना ध्रांगध्रा ब्रांच केनाल मोरबी ब्रांच केनाल मार्च, 2015
वाप्कोस ने निम्नलिखित परियोजनाएं गुणवत्ता व हमारी पूर्ण संतुष्टि के साथ पूरी की हैं : निम्न के लिए भूमिगत पाइपलाइन के रूप में नेटवर्क योजना, डिजाइन व अनुमान
जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ के पक्ष में, बिलासपुर में अरपा भैंसाझर बैराज परियोजना के सफलतापूर्वक समापन पर मैं वाप्कोस की टीम को धन्यवाद व आभार देता हूं । हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी हमारी आने वाली परियोजनाओं में सेवाओं को शामिल किया जाए तथा मैं आशा करता हूं कि वाप्कोस टीम पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ कार्य करती रहेगी । मार्च, 2015
जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ के पक्ष में, बिलासपुर में अरपा भैंसाझर बैराज परियोजना के सफलतापूर्वक समापन पर मैं वाप्कोस की टीम को धन्यवाद व आभार देता हूं । हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी हमारी आने वाली परियोजनाओं में सेवाओं को शामिल किया जाए तथा मैं आशा करता हूं कि वाप्कोस टीम पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ कार्य करती रहेगी ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस सिवरेज, सड़क, पुल कार्यों हेतु परियोजना प्रबंधन परामर्शी में शामिल है । परियोजना की लागत 67.00 करोड़ रू. है तथा अभी तक वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं संतोषजनक है । मार्च, 2015
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस सिवरेज, सड़क, पुल कार्यों हेतु परियोजना प्रबंधन परामर्शी में शामिल है । परियोजना की लागत 67.00 करोड़ रू. है तथा अभी तक वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं संतोषजनक है ।
‘हवांगे पावर स्टेशन हेतु वाप्कोस टीम का सहयोग प्रशंसनीय है तथा इससे हेतु पावर उत्पादन में प्लांट उपलब्धता तथा सुधार के रखरखाव में सहायता मिली है’ । मार्च, 2015
‘हवांगे पावर स्टेशन हेतु वाप्कोस टीम का सहयोग प्रशंसनीय है तथा इससे हेतु पावर उत्पादन में प्लांट उपलब्धता तथा सुधार के रखरखाव में सहायता मिली है’ ।
वाप्कोस ने जनवरी 2013 से 26 माह की अवधि हेतु ‘पावर क्षेत्र परियोजना के निर्माण पर्यवेक्षण’ हेतु परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाई है । कार्य क्षेत्र में डिजाइन अभियांत्रिकी/पावर अभियांत्रिकी, विद्युत उपकरण/परियोजना सामग्री का निरीक्षण, परियोजना स्थल मानीटरिंग/निर्माण पर्यवेक्षण तथा अन्य परियोजना संबद्ध मुद्दे/परियोजना क्षेत्र परियोजना की गतिविधियां शामिल है, यह वर्ड बैंक व यमन गणराज्य द्वारा निधिक है । कम्पनी का कार्य निष्पादन बहुत अच्छा है । मार्च, 2015
वाप्कोस ने जनवरी 2013 से 26 माह की अवधि हेतु ‘पावर क्षेत्र परियोजना के निर्माण पर्यवेक्षण’ हेतु परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाई है । कार्य क्षेत्र में डिजाइन अभियांत्रिकी/पावर अभियांत्रिकी, विद्युत उपकरण/परियोजना सामग्री का निरीक्षण, परियोजना स्थल मानीटरिंग/निर्माण पर्यवेक्षण तथा अन्य परियोजना संबद्ध मुद्दे/परियोजना क्षेत्र परियोजना की गतिविधियां शामिल है, यह वर्ड बैंक व यमन गणराज्य द्वारा निधिक है । कम्पनी का कार्य निष्पादन बहुत अच्छा है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ‘झील चाड बेसिन (निगर, नाइजिरिया, चाड तथा कैमरून) हेतु एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर की तैयारी’ की परियोजना सफलतापूर्वक सम्पन्न की है । वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं संतोषजनक थी और व्यावसायिक और कुशल तरीके से निष्पादित की गई थी । मार्च, 2015
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ‘झील चाड बेसिन (निगर, नाइजिरिया, चाड तथा कैमरून) हेतु एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर की तैयारी’ की परियोजना सफलतापूर्वक सम्पन्न की है । वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं संतोषजनक थी और व्यावसायिक और कुशल तरीके से निष्पादित की गई थी ।
वाप्कोस ने सफलतापूर्वक निम्नलिखित कार्य पूरे किए : लोअर लिफ्ट पम्पिंग स्टेशन उच्च लिफ्ट पम्पिंग स्टेशन डेका पम्पिंग स्टेशन के कार्य निष्पादन में सुधार के लिए वाप्कोस द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान की हम प्रशंसा करते हैं । फरवरी, 2015
वाप्कोस ने सफलतापूर्वक निम्नलिखित कार्य पूरे किए :
हमें ‘सिम रिप नदी बेसिन-मास्टर योजना का विकास, कम्बोडिया’ हेतु प्रारम्भिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा हम इस प्रयास की प्रशंसा करते हैं । रिपोर्ट के तकनीकी विषय उच्च गुणवत्ता वाले है तथा प्रस्तुतीकरण अच्छा है । रिपोर्ट के क्षेत्र में समस्या तथा मुद्दों का सामना करने सहित मास्टर योजना के पर्याप्त विभिन्न पहलु शामिल है । फरवरी, 2015
हमें ‘सिम रिप नदी बेसिन-मास्टर योजना का विकास, कम्बोडिया’ हेतु प्रारम्भिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा हम इस प्रयास की प्रशंसा करते हैं । रिपोर्ट के तकनीकी विषय उच्च गुणवत्ता वाले है तथा प्रस्तुतीकरण अच्छा है । रिपोर्ट के क्षेत्र में समस्या तथा मुद्दों का सामना करने सहित मास्टर योजना के पर्याप्त विभिन्न पहलु शामिल है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने निम्न हेतु एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर की तैयारी की परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की है : जिम्बाब्वे में सेव नदी बेसिन डीआर कांगो में सांकुरू नदी बेसिन वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं संतोषजनक थी और व्यावसायिक और कुशल तरीके से निष्पादित की गई थी । फरवरी, 2015
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने निम्न हेतु एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर की तैयारी की परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की है :
‘मैं वाप्कोस टीम को अपने संगठन हेतु इस अध्ययन दौरे के लिए बधाई देता हूं । वाप्कोस तथा अन्य अभिकरणों जिनसे हम मिले हैं, में व्यावसायिकता, दक्षता व टीम भावना हमारी आशाओं से परे व अति सराहनीय है’ । ‘इस दौरे को मैं जल, अपशेष जल, सामान्य प्रबंधन व नेतृत्व कार्यक्रम, तकनीकी व अन्य विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, परियोजना संलग्नक, विनिमय दौरे, लघु पाठ्यक्रम, दीर्घकालिक डिग्री, व मास्टर प्रोग्राम तथा परियोजना प्रबंधन व परामर्शी सेवाओं में प्रशिक्षण और विकास सहित उच्च जानकारीपूर्ण, अग्रणी तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व टीम भावना हेतु व्यापक अवसर सृजित करने वाला मानता हूं। फरवरी, 2015
‘मैं वाप्कोस टीम को अपने संगठन हेतु इस अध्ययन दौरे के लिए बधाई देता हूं । वाप्कोस तथा अन्य अभिकरणों जिनसे हम मिले हैं, में व्यावसायिकता, दक्षता व टीम भावना हमारी आशाओं से परे व अति सराहनीय है’ । ‘इस दौरे को मैं जल, अपशेष जल, सामान्य प्रबंधन व नेतृत्व कार्यक्रम, तकनीकी व अन्य विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, परियोजना संलग्नक, विनिमय दौरे, लघु पाठ्यक्रम, दीर्घकालिक डिग्री, व मास्टर प्रोग्राम तथा परियोजना प्रबंधन व परामर्शी सेवाओं में प्रशिक्षण और विकास सहित उच्च जानकारीपूर्ण, अग्रणी तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व टीम भावना हेतु व्यापक अवसर सृजित करने वाला मानता हूं।
‘वाप्कोस ने जल सेवाएं तथा संस्थागत सहयोग परियोजना (नकाला हेतु नेटवर्क विस्तार का पर्यवेक्षण) को पूरा किया है । वाप्कोस द्वारा परियोजना के व्यवसायिक कार्यनिष्पादन के लिए एफआईपीएजी एतदद्वारा अपना संतोष व्यक्त करता है । जनवरी, 2015
‘वाप्कोस ने जल सेवाएं तथा संस्थागत सहयोग परियोजना (नकाला हेतु नेटवर्क विस्तार का पर्यवेक्षण) को पूरा किया है । वाप्कोस द्वारा परियोजना के व्यवसायिक कार्यनिष्पादन के लिए एफआईपीएजी एतदद्वारा अपना संतोष व्यक्त करता है ।
“वाप्कोस परियोजना विकासक के रूप में व्यवहार्यता अध्ययन, सर्वेक्षण व अन्वेषण, डिजाइन अभियांत्रिकी, निविदा अभियांत्रिकी, संविदा प्रबंधन, गुणवत्ता व मात्रा नियंत्रण, प्री शीपमैंट निरीक्षण, क्षमता निर्माण को शामिल करते हुए संकल्पना से चालू करने तक की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है और टर्नकी आधार पर परियोजना को सफलतापूर्वक निष्पादित कर रहा है । वाप्कोस ने सराहनीय काम किया है और व्यवसायिक सेवाएं उपलब्ध करवाई है जिससे पीक थोट वितरिका पर प्रथम बांध के रूप में कम्बोडिया के कम्पोंग सपुए प्रांत में जल संसाधन प्रणाली के विकास में सहायता मिली है। वाप्कोस लिमिटेड के कार्य निष्पादन की प्रशांसा की जाती है । अक्टूबर, 2014
“वाप्कोस परियोजना विकासक के रूप में व्यवहार्यता अध्ययन, सर्वेक्षण व अन्वेषण, डिजाइन अभियांत्रिकी, निविदा अभियांत्रिकी, संविदा प्रबंधन, गुणवत्ता व मात्रा नियंत्रण, प्री शीपमैंट निरीक्षण, क्षमता निर्माण को शामिल करते हुए संकल्पना से चालू करने तक की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है और टर्नकी आधार पर परियोजना को सफलतापूर्वक निष्पादित कर रहा है । वाप्कोस ने सराहनीय काम किया है और व्यवसायिक सेवाएं उपलब्ध करवाई है जिससे पीक थोट वितरिका पर प्रथम बांध के रूप में कम्बोडिया के कम्पोंग सपुए प्रांत में जल संसाधन प्रणाली के विकास में सहायता मिली है। वाप्कोस लिमिटेड के कार्य निष्पादन की प्रशांसा की जाती है ।
“यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड 230 केवी व 115 केवी ट्रांसमिशन लाइन व सहयोगी उप स्टेशन परियोजनाओं की व्यवहार्यता रिपोर्ट, निविदा अभियांत्रिकी, डिजाइन अभियांत्रिकी तथा निर्माण पर्यवेक्षण की तैयारी हेतु परामर्शी पर्यवेक्षण की तैयारी हेतु परामर्शीसेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । वाप्कोस ने ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्ति तक डिजाइन अभियांत्रिकी, उत्पादन कार्य का प्री शीपमैंट निरीक्षण, ईपीसी ठेकेदार द्वारा शुरू किए गए निर्माण व उत्थान कार्यों का पर्यवेक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया है । हमें सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हम वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाए गए प्रयासों तथा समयबद्ध व गुणवत्ता सेवाओं से अत्यंत प्रसन्न है । वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं उत्कृष्ट है । अक्टूबर, 2014
“यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड 230 केवी व 115 केवी ट्रांसमिशन लाइन व सहयोगी उप स्टेशन परियोजनाओं की व्यवहार्यता रिपोर्ट, निविदा अभियांत्रिकी, डिजाइन अभियांत्रिकी तथा निर्माण पर्यवेक्षण की तैयारी हेतु परामर्शी पर्यवेक्षण की तैयारी हेतु परामर्शीसेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । वाप्कोस ने ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्ति तक डिजाइन अभियांत्रिकी, उत्पादन कार्य का प्री शीपमैंट निरीक्षण, ईपीसी ठेकेदार द्वारा शुरू किए गए निर्माण व उत्थान कार्यों का पर्यवेक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया है । हमें सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हम वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाए गए प्रयासों तथा समयबद्ध व गुणवत्ता सेवाओं से अत्यंत प्रसन्न है । वाप्कोस द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाएं उत्कृष्ट है ।
“हम आपके ध्यान में लाना चाहते है कि आपके भेंट की गई व्यवहार्यता रिपोर्ट वाप्कोस द्वारा फील्ड दौरों तथा परियोजना के विभिन्न पणधारियों के साथ विचार विर्मश के बाद तैयार की गई है । परियोजना उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तकनीकी व वित्तीय पहलू अच्छी तरह तैयार किए गए है और यह क्षेत्र के विद्यमान जल आपूर्ति प्रणाली के साथ एकीकरण अच्छी तरह से सुनिश्चित करते है । ‘इस संबंध में वाप्कोस द्वारा दिखाई गई विश्वसनीयता और क्षमता पर विचार करते हुए, हम प्रस्ताव देते है कि डीपीआी वाप्कोस द्वारा तैयार की जाए । सितम्बर, 2014
“हम आपके ध्यान में लाना चाहते है कि आपके भेंट की गई व्यवहार्यता रिपोर्ट वाप्कोस द्वारा फील्ड दौरों तथा परियोजना के विभिन्न पणधारियों के साथ विचार विर्मश के बाद तैयार की गई है । परियोजना उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तकनीकी व वित्तीय पहलू अच्छी तरह तैयार किए गए है और यह क्षेत्र के विद्यमान जल आपूर्ति प्रणाली के साथ एकीकरण अच्छी तरह से सुनिश्चित करते है । ‘इस संबंध में वाप्कोस द्वारा दिखाई गई विश्वसनीयता और क्षमता पर विचार करते हुए, हम प्रस्ताव देते है कि डीपीआी वाप्कोस द्वारा तैयार की जाए ।
मोजाम्बिक सरकार ने कृषि मंत्रालय के माध्यम से सतत् सिंचाई विकास परियोजना के अंतर्गत बागवानी व्यवसाय लाइन हेतु सिंचाई सेवा प्रदाता हेतु परामर्शी सेवाओं का कार्यप्रदान किया है । निष्पादित कार्य के भाग के रूप में अभी तक वाप्कोस ने लक्षित 1300 हेक्टेयर में से लगभग 750 हेक्टेयर हेतु विस्तृत डिजाइन संतोषजनक ढ़ग से गुणवत्ता व स्थिरता के साथ पूरा किया है जिसकी हम सराहना करते है और अब सलामी देते है ।. अगस्त, 2014
मोजाम्बिक सरकार ने कृषि मंत्रालय के माध्यम से सतत् सिंचाई विकास परियोजना के अंतर्गत बागवानी व्यवसाय लाइन हेतु सिंचाई सेवा प्रदाता हेतु परामर्शी सेवाओं का कार्यप्रदान किया है । निष्पादित कार्य के भाग के रूप में अभी तक वाप्कोस ने लक्षित 1300 हेक्टेयर में से लगभग 750 हेक्टेयर हेतु विस्तृत डिजाइन संतोषजनक ढ़ग से गुणवत्ता व स्थिरता के साथ पूरा किया है जिसकी हम सराहना करते है और अब सलामी देते है ।.
प्रमाणित किया जाता है कि मै0 वाप्कोस लिमिटेड ने भूटान में पुनातसांग्चू - । जल विद्युत परियोजना (1200 मे.वा.) हेतु परामर्शदाता के रूप में कार्य कर रहा है। आवासीय व गैर आवासीय भवनों की 540 इकाइयों अर्थात् कार्यालय परिसर, फील्ड होस्टल, कार्यकारी होस्टल, सभागार, क्लब, बैंक, डाकघर, बाजार परिसर, फायर स्टेशन, स्कूल, मूलभूत स्वास्थ्य इकाइयां, चैक पोस्ट इत्यादि सहित 33 हेक्टेयर के क्षेत्र में परियोजना कालोनी की मास्टर योजना की तैयारी । अवस्थापना सेवाएं अर्थात् जल आपूर्ति, सिवरेज, वर्षा जल, बागवानी व परियोजना कालोनी हेतु पावर वितरण नेटवर्क के लिए मास्टर योजना की तैयारी । लागत अनुमान की तैयारी सहित निविदा अभियांत्रिकी व भवन कार्य । आवासिय, गैर आवासिय भवन व अवस्थापना सेवाओं हेतु निर्माण ड्राइंगों की तैयारी । मै0 वाप्कोस लिमिटेड ने सफलतापूर्वक तथा उत्यंत व्यावसायिकता के साथ कार्य किया है । जुलाई, 2014
प्रमाणित किया जाता है कि मै0 वाप्कोस लिमिटेड ने भूटान में पुनातसांग्चू - । जल विद्युत परियोजना (1200 मे.वा.) हेतु परामर्शदाता के रूप में कार्य कर रहा है।
यह प्रमाणित किया जाता है कि जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत मै0 वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) ने भूटान साम्राज्य में निम्नलिखित जल विद्युत परियोजनाओं हेतु अपने परामर्शी कार्य के भाग के रूप में परियोजना समापन रिपोर्टें तैयार की है: ताला जल विद्युत परियोजना (6X170 मे.वाट) चुखा जल विद्युत परियोजना (4X84 मे.वाट) यह रिकार्ड किया जाता है कि इन परियोजनाओं के लिए मै0 वाप्कोस लिमिटेड द्वारा तैयार की गई समापन रिपोर्टें उच्च गुणवत्ता की है तथा रिपोर्टों की तैयारी में उच्च स्तर की व्यवसायिकता का प्रदर्शन है । जून, 2014
यह प्रमाणित किया जाता है कि जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत मै0 वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) ने भूटान साम्राज्य में निम्नलिखित जल विद्युत परियोजनाओं हेतु अपने परामर्शी कार्य के भाग के रूप में परियोजना समापन रिपोर्टें तैयार की है:
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड को ‘’आन्ध्र प्रदेश एसपीएसआर निल्लोर जिला, नेलातूर गांव में 2 x 800 मेगावाट श्री दामोदर संजीवेश थर्मल पावर हेतु सीवाटर इनटेक व आउटफाल प्रणाली हेतु परामर्शी सेवाएं’’ दिया गया । मै0 वाप्कोस द्वारा एसडब्ल्यूआइ्रओ प्रणाली के कार्यान्वयन में दी गई परामर्श सेवाएं संतोषजनक है जोकि समाप्त होने वाला है । मई, 2014
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड को ‘’आन्ध्र प्रदेश एसपीएसआर निल्लोर जिला, नेलातूर गांव में 2 x 800 मेगावाट श्री दामोदर संजीवेश थर्मल पावर हेतु सीवाटर इनटेक व आउटफाल प्रणाली हेतु परामर्शी सेवाएं’’ दिया गया । मै0 वाप्कोस द्वारा एसडब्ल्यूआइ्रओ प्रणाली के कार्यान्वयन में दी गई परामर्श सेवाएं संतोषजनक है जोकि समाप्त होने वाला है ।
“5 माह की अवधि के दौरान, मैं निरंतर वाप्कोस के अधिकारियों के सम्पर्क में रहा । उनकी प्रतिक्रिया बहुत ही सकारात्मक रही है । उनके अथक प्रयासों के कारण, अधिकतम डीपीआर प्रसतुत की गई हैं ।” मई, 2014
“5 माह की अवधि के दौरान, मैं निरंतर वाप्कोस के अधिकारियों के सम्पर्क में रहा । उनकी प्रतिक्रिया बहुत ही सकारात्मक रही है । उनके अथक प्रयासों के कारण, अधिकतम डीपीआर प्रसतुत की गई हैं ।”
“मैं दिल्ली कैंटोन्मैट बोर्ड में डिफैंस भूमि के सर्वेक्षण व सीमांकन में वाप्कोस के अधिकारियों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशांसा करता हूं । आपके अधिकारियों ने दिल्ली कैंटोन्मैंट के सर्वेक्षण कार्यों को अत्यंत निष्ठा, लगन व समर्पण के साथ पूरा किया है जो अपने आप में ही बहुत बड़ा था” अप्रैल, 2014
“मैं दिल्ली कैंटोन्मैट बोर्ड में डिफैंस भूमि के सर्वेक्षण व सीमांकन में वाप्कोस के अधिकारियों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशांसा करता हूं । आपके अधिकारियों ने दिल्ली कैंटोन्मैंट के सर्वेक्षण कार्यों को अत्यंत निष्ठा, लगन व समर्पण के साथ पूरा किया है जो अपने आप में ही बहुत बड़ा था”
‘हम वाप्कोस की अभियांत्रिकी दक्षता की प्रशंसा करते हैं जोकि ‘230 केवी रेटिंग के थबोक तथा नाबोंग उपस्टेशन के विस्तार, नामगनुआंग (थासाल) 115/22 केवी उप स्टेशन में 115 केवी लाइन बे के विस्तार, नामगनुआंग (थासाल) से लाकसओ तक 115 केवी एकल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन, लाकसओ 115/22 स्थित केवी उपस्टेशन’ परियोजना की रिपोर्ट के प्रस्तुतीकरण में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है’ । अप्रैल, 2014
‘हम वाप्कोस की अभियांत्रिकी दक्षता की प्रशंसा करते हैं जोकि ‘230 केवी रेटिंग के थबोक तथा नाबोंग उपस्टेशन के विस्तार, नामगनुआंग (थासाल) 115/22 केवी उप स्टेशन में 115 केवी लाइन बे के विस्तार, नामगनुआंग (थासाल) से लाकसओ तक 115 केवी एकल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन, लाकसओ 115/22 स्थित केवी उपस्टेशन’ परियोजना की रिपोर्ट के प्रस्तुतीकरण में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है’ ।
वाप्कोस लिमिटेड ने ‘पुरी जिले में बलिहराचंदी स्थिति कंटेनर कार्गो पोर्ट व क्रूज टर्मिनल के विकासहेतु तकनीकी आर्थिक व्यहार्यता पूर्व रिपोर्ट की तैयारी’ का कार्य सफलतापूर्वक किया तथा निर्धारित समय में रिपोर्ट प्रस्तुत की । रिपोर्ट उचित रूप से प्रलेखित है तथा परियोजना के उद्देश्यों का पूरा करती है । अप्रैल, 2014
वाप्कोस लिमिटेड ने ‘पुरी जिले में बलिहराचंदी स्थिति कंटेनर कार्गो पोर्ट व क्रूज टर्मिनल के विकासहेतु तकनीकी आर्थिक व्यहार्यता पूर्व रिपोर्ट की तैयारी’ का कार्य सफलतापूर्वक किया तथा निर्धारित समय में रिपोर्ट प्रस्तुत की । रिपोर्ट उचित रूप से प्रलेखित है तथा परियोजना के उद्देश्यों का पूरा करती है ।
“मैं दिल्ली कैंटोमैंट बोर्ड में डिफैंस भूमि के सर्वेक्षण व सीमांकन में वाप्कोस के अधिकारियों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशांसा करता हूं । आपके अधिकारियों ने दिल्ली कैंटोनमैंट के सर्वेक्षण कार्यों को अत्यंत निष्ठा, लगन व समर्पण के साथ पूरा किया है जो अपनेआप में ही बहुत बड़ा था” अप्रैल, 2014
“मैं दिल्ली कैंटोमैंट बोर्ड में डिफैंस भूमि के सर्वेक्षण व सीमांकन में वाप्कोस के अधिकारियों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशांसा करता हूं । आपके अधिकारियों ने दिल्ली कैंटोनमैंट के सर्वेक्षण कार्यों को अत्यंत निष्ठा, लगन व समर्पण के साथ पूरा किया है जो अपनेआप में ही बहुत बड़ा था”
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड व भूटान पावर कारपोरेशन के मध्य हस्ताक्षरित करार के अनुसार मांग्डेचू जल विद्युत परियोजना से जिग्मेलिंग (गोलिंग से) तक की दो 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन (प्रत्येक लगभग 80 किमी) के डिजाइन व निर्माण पर वाप्कोस लिमिटेड संतोषजनक तकनीकी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । मार्च, 2014
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड व भूटान पावर कारपोरेशन के मध्य हस्ताक्षरित करार के अनुसार मांग्डेचू जल विद्युत परियोजना से जिग्मेलिंग (गोलिंग से) तक की दो 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन (प्रत्येक लगभग 80 किमी) के डिजाइन व निर्माण पर वाप्कोस लिमिटेड संतोषजनक तकनीकी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड पुनातसांग्चू-।। जल विद्युत परियोजना (6X170 मेगावाट) हेतु मुख्य सिविल, इलैक्ट्रो-मैकेनिकल, हाइड्रो-मैकेनिकल तथा अवस्थापना कार्यों के लिए परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । परामर्शी कार्य स्वीकृत समय अनुसूची के अनुसार संतोषजनक रूप से किया जा रहा है । मार्च, 2014
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड पुनातसांग्चू-।। जल विद्युत परियोजना (6X170 मेगावाट) हेतु मुख्य सिविल, इलैक्ट्रो-मैकेनिकल, हाइड्रो-मैकेनिकल तथा अवस्थापना कार्यों के लिए परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । परामर्शी कार्य स्वीकृत समय अनुसूची के अनुसार संतोषजनक रूप से किया जा रहा है ।
यह प्रमाणित किया है कि मै0 वाप्कोस लिमिटेड ने कोस्टल गार्ड रिपेयर अवस्थापना के निर्माण हेतु स्थल के उपयुक्तता हेतु भगवती बंदर रतनागिरी की वेव प्रशांति व गाद पद्धति का अध्ययन किया है । मै0 वाप्कास ने उपरोक्त कार्य बहुत योग्यता व व्यवसायिक तरीके से संभाला है तथा व्यवहार्यता रिपोर्ट निर्धारित समय के अंदर प्रस्तुत की है। मार्च, 2014
यह प्रमाणित किया है कि मै0 वाप्कोस लिमिटेड ने कोस्टल गार्ड रिपेयर अवस्थापना के निर्माण हेतु स्थल के उपयुक्तता हेतु भगवती बंदर रतनागिरी की वेव प्रशांति व गाद पद्धति का अध्ययन किया है । मै0 वाप्कास ने उपरोक्त कार्य बहुत योग्यता व व्यवसायिक तरीके से संभाला है तथा व्यवहार्यता रिपोर्ट निर्धारित समय के अंदर प्रस्तुत की है।
वाप्कोस लिमिटेड विभिन्न फील्डों के विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति द्वारा वर्ष 2010 से ‘हावांगे थर्मल पावर स्टेशन (920 मे.वाट) के प्रचालन व रखरखाव हेतु योग्यता सहयोग’ उपलब्ध करवा रहा है और जिम्बाब्वे पावर कम्पनी में हावांगे पावर स्टेशन (एचपीएस) के निष्पादन, उपलब्धता तथा विश्वसनीयता में सुधार हेतु सहयोग दे रहा है । वाप्कोस लिमिटेड ने तीसरे वर्ष भी ‘हावांगे पावर स्टेशन हेतु प्रचालन व रखरखाव सहयोग’ उपलब्ध करवाया है तथा इस वर्ष फरवरी 2014 में सफलतापूर्वक संविदा को पूरा किया है हावांगे पावर स्टेशन के निष्पादन में सुधार तथा जिम्बाब्वियन कार्मिकों के योग्यता उन्नयन के प्रति आपके विशेषज्ञों द्वारा दिया गया सराहनीय योगदान की प्रशंसा की जाती है। मार्च, 2014
वाप्कोस लिमिटेड विभिन्न फील्डों के विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति द्वारा वर्ष 2010 से ‘हावांगे थर्मल पावर स्टेशन (920 मे.वाट) के प्रचालन व रखरखाव हेतु योग्यता सहयोग’ उपलब्ध करवा रहा है और जिम्बाब्वे पावर कम्पनी में हावांगे पावर स्टेशन (एचपीएस) के निष्पादन, उपलब्धता तथा विश्वसनीयता में सुधार हेतु सहयोग दे रहा है । वाप्कोस लिमिटेड ने तीसरे वर्ष भी ‘हावांगे पावर स्टेशन हेतु प्रचालन व रखरखाव सहयोग’ उपलब्ध करवाया है तथा इस वर्ष फरवरी 2014 में सफलतापूर्वक संविदा को पूरा किया है हावांगे पावर स्टेशन के निष्पादन में सुधार तथा जिम्बाब्वियन कार्मिकों के योग्यता उन्नयन के प्रति आपके विशेषज्ञों द्वारा दिया गया सराहनीय योगदान की प्रशंसा की जाती है।
मै0 वाप्कोस लिमिटेड जल सेवाएं तथा संस्थागत सहयोग परियोजना; नकाला (विश्व बैंक निधिक), मोजाम्बिक हेतु आपाताकाल कार्यों की डिजाइन जांच तथा पर्यवेक्षण हेतु परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। वाप्कोस के कार्यक्षेत्र में संविदा स्थिति के अनुक्रम में निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण तथा डब्ल्यूएसआईएस सेफगार्ड दस्तावेज व पर्यावरणीर्य व सामाजिक सेफगार्ड ढ़ाचाकार्य सहित स्थानीय कानून भी शामिल है । मै0 वाप्कोस का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट है तथा परियोजना के सफलतापूर्वक समापन हेतु व्यवसायिक रूप में सभी गतिविधियों को कर रहा है । दिसम्बर, 2013
मै0 वाप्कोस लिमिटेड जल सेवाएं तथा संस्थागत सहयोग परियोजना; नकाला (विश्व बैंक निधिक), मोजाम्बिक हेतु आपाताकाल कार्यों की डिजाइन जांच तथा पर्यवेक्षण हेतु परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। वाप्कोस के कार्यक्षेत्र में संविदा स्थिति के अनुक्रम में निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण तथा डब्ल्यूएसआईएस सेफगार्ड दस्तावेज व पर्यावरणीर्य व सामाजिक सेफगार्ड ढ़ाचाकार्य सहित स्थानीय कानून भी शामिल है । मै0 वाप्कोस का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट है तथा परियोजना के सफलतापूर्वक समापन हेतु व्यवसायिक रूप में सभी गतिविधियों को कर रहा है ।
हम वाप्कोस की सम्पूर्ण टीम को “दहेज व हजीरा के ट्राइएंगुलर प्लाट व जेट्टी के सेफगार्ड एलीवेशन का व्यवहार्यता अध्ययन” को निर्धारित समय अनुसूची में सफलतापूर्वक समापन की प्रशंसा करते हैं। नवम्बर, 2013
हम वाप्कोस की सम्पूर्ण टीम को “दहेज व हजीरा के ट्राइएंगुलर प्लाट व जेट्टी के सेफगार्ड एलीवेशन का व्यवहार्यता अध्ययन” को निर्धारित समय अनुसूची में सफलतापूर्वक समापन की प्रशंसा करते हैं।
वाप्कोस लिमिटेड को ‘कोच्ची चरण-। से नेवल जट्टी को तोड़ने व पुनर्निर्माण हेतु परामर्शी व व्यवहार्यता अध्ययन’ हेतु कार्य दिया गया । वाप्कोस लिमिटेड ने उत्कृष्ट सहयोग दिया तथा समयबद्ध रूप से उत्कृष्ट परामर्शी कार्य पूरा किया । अक्टूबर, 2013
वाप्कोस लिमिटेड को ‘कोच्ची चरण-। से नेवल जट्टी को तोड़ने व पुनर्निर्माण हेतु परामर्शी व व्यवहार्यता अध्ययन’ हेतु कार्य दिया गया । वाप्कोस लिमिटेड ने उत्कृष्ट सहयोग दिया तथा समयबद्ध रूप से उत्कृष्ट परामर्शी कार्य पूरा किया ।
“कार्य क्षेत्र तथा विस्तृत विश्लेषण की व्यापक समझदारी के साथ, वाप्कोस के अधिकारी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों के प्रयासों के मध्य तालमेल बनाने में सक्षम रहे । तीन डीपीआर को पूरा कर प्रस्तुत कर दिया गया है और सात अन्य पूरी होने वाली है । कार्य की वर्तमान गति को देखते हुए मुझे विश्वास है कि सभी डीपीआर प्रतिबद्ध अनुसूची के अनुसार प्रस्तुत कर दी जाएगी । अगस्त, 2013
“कार्य क्षेत्र तथा विस्तृत विश्लेषण की व्यापक समझदारी के साथ, वाप्कोस के अधिकारी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों के प्रयासों के मध्य तालमेल बनाने में सक्षम रहे । तीन डीपीआर को पूरा कर प्रस्तुत कर दिया गया है और सात अन्य पूरी होने वाली है । कार्य की वर्तमान गति को देखते हुए मुझे विश्वास है कि सभी डीपीआर प्रतिबद्ध अनुसूची के अनुसार प्रस्तुत कर दी जाएगी ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड ने ऊर्जा जल व स्वच्छता प्राधिकरण (ईडब्ल्यूएसए), रवाण्डा हेतु निम्नलिखित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है : 15 मेगावाट पीट-टू-पावर परियोजना हेतु व्यवहार्यता-पूर्व रिपोर्ट की तैयारी, रूलिन्डो, रवाण्डा 50 मेगावाट पीट-टू-पावर परियोजना हेतु व्यवहार्यता पूर्व रिपोर्ट की तैयारी, रवाबुसोरो तथा बिश्या, रवाण्डा अध्ययनों को समुचित रूप से पूरा किया गया तथा स्वीकार किया गया, यह आगे विकास कार्यों हेतु बहुत उपयोगी है । अगस्त, 2013
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड ने ऊर्जा जल व स्वच्छता प्राधिकरण (ईडब्ल्यूएसए), रवाण्डा हेतु निम्नलिखित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है :
वाप्कोस लिमिटेड ने ‘अहमदाबाद-ढोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमैंट रीजन क्षेत्र का बाढ़ जोखिम भेद्यता व जोखिम मूल्यांकन आकलन’ पर अध्ययन पूरा किया । हम परियोजना अवधि के दौरान उनके के द्वारा किए गए प्रयासों व दी गई सेवाओं की गुणवत्ता की सराहना करते है । अगस्त, 2013
वाप्कोस लिमिटेड ने ‘अहमदाबाद-ढोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमैंट रीजन क्षेत्र का बाढ़ जोखिम भेद्यता व जोखिम मूल्यांकन आकलन’ पर अध्ययन पूरा किया । हम परियोजना अवधि के दौरान उनके के द्वारा किए गए प्रयासों व दी गई सेवाओं की गुणवत्ता की सराहना करते है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड ने ‘जीआईएस प्लेटफार्म पर इडूकी व कसारागोड जिलों में ग्यारह ग्राम पंचायतों हेतु जल सुरक्षा योजना (विश्व बैंक निधिक ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीम व स्वच्छता का चरण-।।) तैयार की है । वाप्कोस लिमिटेड के कार्य निष्पादन की प्रशंसा की जाती है। अगस्त, 2013
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड ने ‘जीआईएस प्लेटफार्म पर इडूकी व कसारागोड जिलों में ग्यारह ग्राम पंचायतों हेतु जल सुरक्षा योजना (विश्व बैंक निधिक ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीम व स्वच्छता का चरण-।।) तैयार की है । वाप्कोस लिमिटेड के कार्य निष्पादन की प्रशंसा की जाती है।
मैं, वाप्कोस की विशेष टीम का ‘झील चाड बेसिन के एकीकृत जल संसाधन विकास तथा प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर’ तैयार करने तथा इसे व्यवसायिक रूप देने के लिए अपने अमूल्य प्रयास देने के लिए धन्यवाद देता हूं । वाप्कोस ने बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया तथा बहुत सारी अल्पावधि, मध्य अवधि व दीर्घअवधि परियोजनाओं को किया है जोकि झील चाड बेसिन क्षेत्र में आगे विकास करने तथा रोजगार व अवसरों का सृजन करने में सहायक है । जुलाई, 2013
मैं, वाप्कोस की विशेष टीम का ‘झील चाड बेसिन के एकीकृत जल संसाधन विकास तथा प्रबंधन पर कार्यनीतिगत पेपर’ तैयार करने तथा इसे व्यवसायिक रूप देने के लिए अपने अमूल्य प्रयास देने के लिए धन्यवाद देता हूं । वाप्कोस ने बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया तथा बहुत सारी अल्पावधि, मध्य अवधि व दीर्घअवधि परियोजनाओं को किया है जोकि झील चाड बेसिन क्षेत्र में आगे विकास करने तथा रोजगार व अवसरों का सृजन करने में सहायक है ।
मैं आप से और वाप्कोस टीम से पुनातसांग्चू-।। एचई परियोजना (6X170 मे.वाट) के निर्माण हेतु नदी डाइवर्जन की मुख्य उपलब्धि को प्राप्त करने का संतोष शेयर करना चाहता हूं । नदी डाइवर्जन मानसून से पहले सफलतापूर्वक पूर्णकिया गया तथा यह परियोजना के समय चालू होने में मुख्य कारक है । वाप्कोस टीम ने इस अवसर की सफलता हेतु कार्यकुशलता के अथक प्रयास किए हैं । मुझे विश्वास है कि वाप्कोस पुनातसांग्चू-।। हाइड्रो-इलैक्ट्रिक परियोजना के समय पर तथा सफलतापूर्वक चालू करने हेतु इसी प्रकार कार्य करना जारी रखेगा । मई, 2013
मैं आप से और वाप्कोस टीम से पुनातसांग्चू-।। एचई परियोजना (6X170 मे.वाट) के निर्माण हेतु नदी डाइवर्जन की मुख्य उपलब्धि को प्राप्त करने का संतोष शेयर करना चाहता हूं । नदी डाइवर्जन मानसून से पहले सफलतापूर्वक पूर्णकिया गया तथा यह परियोजना के समय चालू होने में मुख्य कारक है । वाप्कोस टीम ने इस अवसर की सफलता हेतु कार्यकुशलता के अथक प्रयास किए हैं । मुझे विश्वास है कि वाप्कोस पुनातसांग्चू-।। हाइड्रो-इलैक्ट्रिक परियोजना के समय पर तथा सफलतापूर्वक चालू करने हेतु इसी प्रकार कार्य करना जारी रखेगा ।
“मै वाप्कोस लिमिटेड ने ‘’राज्य में अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास हेतु विस्तृत सर्वे सफलतापूर्वक पूरा किया तथा निर्धारित समय में रिपोर्ट में पूरे दस्तावेजों तथा परियोजना के उद्देश्यों को पूरा करती है । ” मार्च, 2013
“मै वाप्कोस लिमिटेड ने ‘’राज्य में अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास हेतु विस्तृत सर्वे सफलतापूर्वक पूरा किया तथा निर्धारित समय में रिपोर्ट में पूरे दस्तावेजों तथा परियोजना के उद्देश्यों को पूरा करती है । ”
विभिन्न पीएमयू में तैनात अभियंता तथा अन्य तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाओं की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई तथा पीएमयू संतोषजनक कार्य निष्पादन को देखते हुए मत्स्यकि आयेाग 3 वर्ष की अवधि हेतु पीएमयू को जारी रखने की सिफारिश करता है। फरवरी, 2013
विभिन्न पीएमयू में तैनात अभियंता तथा अन्य तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाओं की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई तथा पीएमयू संतोषजनक कार्य निष्पादन को देखते हुए मत्स्यकि आयेाग 3 वर्ष की अवधि हेतु पीएमयू को जारी रखने की सिफारिश करता है।
“यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ईडीएल मुख्यालय, वियतनाम में 10 सितम्बर 2012 से 12 सितम्बर 2012 तक ईडीएल अभियंताओं को पीएलएस-सीएडीडी सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कम्प्यूटराइज ट्रांसमिशन लाइन डिजाइन तथा प्रोफाइल पर हैंड ओ प्रशिक्षण दिया । ईडीएल में यह प्रशिक्षण पहली बार दिया गया तथा संबंधित अभियंता उनकी अधिकतम क्षमता में लाभावन्ति हुए है।” दिसम्बर, 2012
“यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस ने ईडीएल मुख्यालय, वियतनाम में 10 सितम्बर 2012 से 12 सितम्बर 2012 तक ईडीएल अभियंताओं को पीएलएस-सीएडीडी सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कम्प्यूटराइज ट्रांसमिशन लाइन डिजाइन तथा प्रोफाइल पर हैंड ओ प्रशिक्षण दिया । ईडीएल में यह प्रशिक्षण पहली बार दिया गया तथा संबंधित अभियंता उनकी अधिकतम क्षमता में लाभावन्ति हुए है।”
“यह प्रमाणित किया जाता है कि मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) नाम सोंग परियोजना (3x2 मे.वाट), लाओ पीडीआर के सफल कार्यान्वयन के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता के रूप में सलंग्न है। नाम सोंग जल विद्युत परियोजना की 2 मे.वाट की प्रत्येक, सभी तीन यूनिटें वाप्कोस के पर्यवेक्षण के अधीन 31.08.2010 को सफलतापूर्वक आरंभ की गई है । ईडीएल-जीईएन ने वाप्कोस के साथ कार्य करने के अच्छे संबंधों का लाभ उठाया है । परियोजना गतिविधियों की आवश्यकता के लिए उपयुक्त, पूरी अवधि के दौरान वाप्कोस द्वारा प्रदान किया गया व्यावसायिकता मानक अत्यंत सराहनीय है ।” सितम्बर, 2012
“यह प्रमाणित किया जाता है कि मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) नाम सोंग परियोजना (3x2 मे.वाट), लाओ पीडीआर के सफल कार्यान्वयन के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता के रूप में सलंग्न है। नाम सोंग जल विद्युत परियोजना की 2 मे.वाट की प्रत्येक, सभी तीन यूनिटें वाप्कोस के पर्यवेक्षण के अधीन 31.08.2010 को सफलतापूर्वक आरंभ की गई है । ईडीएल-जीईएन ने वाप्कोस के साथ कार्य करने के अच्छे संबंधों का लाभ उठाया है । परियोजना गतिविधियों की आवश्यकता के लिए उपयुक्त, पूरी अवधि के दौरान वाप्कोस द्वारा प्रदान किया गया व्यावसायिकता मानक अत्यंत सराहनीय है ।”
“हमने ग्रामीण पेय जल आपूर्ति के संवर्धन हेतु कम्बोडिया में कम्पोंग चाम व बन्तेय मेअंचेय प्रांत में 1500 हैंड पम्पों की आपूर्ति व संस्थापन की फील्ड अन्वेषण रिपोर्ट प्राप्त की है । हम वाप्कोस लिमिटेड द्वारा दी गई रिपोर्ट तथा किए गए विस्तृत फील्ड अन्वेषण कार्य की प्रशांसा करते है तथा हैंडपम्पों की स्थापना हेतु वाप्कोस द्वारा अभिज्ञात स्थानों की पुष्टि करते है । अप्रैल, 2012
“हमने ग्रामीण पेय जल आपूर्ति के संवर्धन हेतु कम्बोडिया में कम्पोंग चाम व बन्तेय मेअंचेय प्रांत में 1500 हैंड पम्पों की आपूर्ति व संस्थापन की फील्ड अन्वेषण रिपोर्ट प्राप्त की है । हम वाप्कोस लिमिटेड द्वारा दी गई रिपोर्ट तथा किए गए विस्तृत फील्ड अन्वेषण कार्य की प्रशांसा करते है तथा हैंडपम्पों की स्थापना हेतु वाप्कोस द्वारा अभिज्ञात स्थानों की पुष्टि करते है ।
मैं आपके सम्मानित मंत्रालय की सावर्जनिक उपक्रम , वाप्कोस द्वारा ‘सेव नदी बेसिन के एकीकृत जल संसाधन विकास व प्रबंधन’ पर तैयार किए गए कार्यनीतिगत पेपर की अत्यंत सराहना करना चाहता हूं । वाप्कोस द्वारा 29 अगस्त 2012 को आयोजित पणधारियों की कार्याशाला में जिम्बाब्वे सरकार के वरिष्ठ पणधारियों व सेव आवाह में पणधारी उपस्थिति थे । इससे हमें विचारों के आदान प्रदान तथा भविष्य के कार्य हेतु अवसर उपलब्ध हुए। अपने पेपर में वाप्कोस द्वारा पहचानी गई परियोजनाओं की हमारे दोनों देशों के मध्य भावी सहयोग के लिए बड़ी संभावनाएं है। अगस्त, 2012
मैं आपके सम्मानित मंत्रालय की सावर्जनिक उपक्रम , वाप्कोस द्वारा ‘सेव नदी बेसिन के एकीकृत जल संसाधन विकास व प्रबंधन’ पर तैयार किए गए कार्यनीतिगत पेपर की अत्यंत सराहना करना चाहता हूं । वाप्कोस द्वारा 29 अगस्त 2012 को आयोजित पणधारियों की कार्याशाला में जिम्बाब्वे सरकार के वरिष्ठ पणधारियों व सेव आवाह में पणधारी उपस्थिति थे । इससे हमें विचारों के आदान प्रदान तथा भविष्य के कार्य हेतु अवसर उपलब्ध हुए। अपने पेपर में वाप्कोस द्वारा पहचानी गई परियोजनाओं की हमारे दोनों देशों के मध्य भावी सहयोग के लिए बड़ी संभावनाएं है।
“हम मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता के लिए अपना संतोष व्यक्त करना चाहते हैं । प्रस्तुति बहुत सरल और संक्षिप्त थी और पूर्ण कार्य में गहराई से किया गया अध्ययन बिल्कुल साफ झलकता था । इसने हमारे दल के अनेक सरोकारों को संबोधित किया । एनपीसीआईएल ने हमारे अध्ययन के सार को बहुत विस्तृत और विषयानुकूल पाया।” जुलाई, 2012
“हम मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता के लिए अपना संतोष व्यक्त करना चाहते हैं । प्रस्तुति बहुत सरल और संक्षिप्त थी और पूर्ण कार्य में गहराई से किया गया अध्ययन बिल्कुल साफ झलकता था । इसने हमारे दल के अनेक सरोकारों को संबोधित किया । एनपीसीआईएल ने हमारे अध्ययन के सार को बहुत विस्तृत और विषयानुकूल पाया।”
वाप्कोस द्वारा किए गए अध्ययन से बहुत सी लघुकालिक, मध्यवर्ती तथा र्दीधकालीक परियोजनाएं सामने आई जिसके कार्यान्वयन से सम्पूर्ण जिम्बाब्वे में नई आशा का संचार होगा तथा सेव नदी में अन्य डाउनस्ट्रीम लाभों के कारण न केवल उस क्षेत्र के लोगों का अपितु नए युग का आरम्भ होगा। मैं इतने कम समय में कार्यनीति पेपर तैयार करने में उनके प्रयासों के लिए वाप्कोस का आभार प्रकट करना चाहूंगा और इस श्रेष्ठ पहल के उद्देश्यों को साकार करने के लिए सभी हस्तक्षेपों सहित, जल संसाधन के विकास और प्रबंधन में मेरे देश, जिम्बाब्वे में वाप्कोस द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी का स्वागत करुंगा। जुलाई, 2012
वाप्कोस द्वारा किए गए अध्ययन से बहुत सी लघुकालिक, मध्यवर्ती तथा र्दीधकालीक परियोजनाएं सामने आई जिसके कार्यान्वयन से सम्पूर्ण जिम्बाब्वे में नई आशा का संचार होगा तथा सेव नदी में अन्य डाउनस्ट्रीम लाभों के कारण न केवल उस क्षेत्र के लोगों का अपितु नए युग का आरम्भ होगा। मैं इतने कम समय में कार्यनीति पेपर तैयार करने में उनके प्रयासों के लिए वाप्कोस का आभार प्रकट करना चाहूंगा और इस श्रेष्ठ पहल के उद्देश्यों को साकार करने के लिए सभी हस्तक्षेपों सहित, जल संसाधन के विकास और प्रबंधन में मेरे देश, जिम्बाब्वे में वाप्कोस द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी का स्वागत करुंगा।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) को इस कार्यालय की पत्र संख्या एन-11027/34/2009-आईएचएसडीपी दिनांक 15.01.2010 और एन-11027/34/2009 आईएचएसडीपी (भाग-।।) दिनांक 11.11.2011 के अनुसार 15 राज्यों (56 बीएसयूपी और 67 आईएचएसडीपी परियोजनाएं) में जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के अंतर्गत शहरी गरीब (बीएसयूपी) एवं एकीकृत आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) परियोजनाओं के लिए बुनियादी सेवाओं के तृतीय पक्ष निरीक्षण एवं मानीटरन के कार्य के लिए केंद्रीय स्तर पर तृतीय पक्षनिरीक्षण एवं मॉनीटरन के कार्य के लिए केंद्रीय स्तर पर तृतीय पक्ष निरीक्षण और मॉनीटरन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है । अभी तक वाप्कोस द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्टें ठीक हैं और उन्हें संतोषजनक पाया गया है । अप्रैल, 2012
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) को इस कार्यालय की पत्र संख्या एन-11027/34/2009-आईएचएसडीपी दिनांक 15.01.2010 और एन-11027/34/2009 आईएचएसडीपी (भाग-।।) दिनांक 11.11.2011 के अनुसार 15 राज्यों (56 बीएसयूपी और 67 आईएचएसडीपी परियोजनाएं) में जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के अंतर्गत शहरी गरीब (बीएसयूपी) एवं एकीकृत आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) परियोजनाओं के लिए बुनियादी सेवाओं के तृतीय पक्ष निरीक्षण एवं मानीटरन के कार्य के लिए केंद्रीय स्तर पर तृतीय पक्षनिरीक्षण एवं मॉनीटरन के कार्य के लिए केंद्रीय स्तर पर तृतीय पक्ष निरीक्षण और मॉनीटरन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है । अभी तक वाप्कोस द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्टें ठीक हैं और उन्हें संतोषजनक पाया गया है ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम, ने ग्रामीण विद्युतीकरण एजेंसी, जिम्बाब्वे की आवश्यकताके अनुसार जनवरी 2012 के दौरान जिम्बाब्वे में निम्न लघु/मिनी जल विद्युत परियोजनाओं के लिए सफलतापूर्वक और समय पर व्यवहार्यता रिपोर्टें प्रस्तुत की है । डूरू जल विद्युत परियोजना (6 मे.वाट) सिया मिनी जल विद्युत स्कीम (250 कि.वा.) रूती मिनी जल विद्युत स्कीम (150 कि.वा.) ‘मासविंगो प्रांत में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकेंद्रीकृत सौर फोटोवोल्टेक पावर सोल्यूशंस’ के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट” अप्रैल, 2012
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम, ने ग्रामीण विद्युतीकरण एजेंसी, जिम्बाब्वे की आवश्यकताके अनुसार जनवरी 2012 के दौरान जिम्बाब्वे में निम्न लघु/मिनी जल विद्युत परियोजनाओं के लिए सफलतापूर्वक और समय पर व्यवहार्यता रिपोर्टें प्रस्तुत की है । डूरू जल विद्युत परियोजना (6 मे.वाट) सिया मिनी जल विद्युत स्कीम (250 कि.वा.) रूती मिनी जल विद्युत स्कीम (150 कि.वा.) ‘मासविंगो प्रांत में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकेंद्रीकृत सौर फोटोवोल्टेक पावर सोल्यूशंस’ के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट”
वाप्कोस ने ‘बहुराष्ट्रीय नकाला रोड़, कॉरीडोर परियोजना-फेज-।, लॉट-बी; रिबाऊ-मलेमा (131 किमी. 234 किमी.) के लिए सिविल कार्य अनुबंधों की विस्तृत समीक्षा, अनुबंध पूर्व सेवाएं और पर्यवेक्षण’ के लिए बोली मूल्यांकन रिपोर्ट और सिविल कार्य अनुबंध की तैयारी के लिए व्यावसायिक रूप से और अनुबंधित समय सीमा के अंदर सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान की है । अक्टूबर, 2011
वाप्कोस ने ‘बहुराष्ट्रीय नकाला रोड़, कॉरीडोर परियोजना-फेज-।, लॉट-बी; रिबाऊ-मलेमा (131 किमी. 234 किमी.) के लिए सिविल कार्य अनुबंधों की विस्तृत समीक्षा, अनुबंध पूर्व सेवाएं और पर्यवेक्षण’ के लिए बोली मूल्यांकन रिपोर्ट और सिविल कार्य अनुबंध की तैयारी के लिए व्यावसायिक रूप से और अनुबंधित समय सीमा के अंदर सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान की है ।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड वाप्कोस ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जल आपूर्ति और उसके प्रबंधन पर अध्ययन’ पर सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया है । कार्य के विषय क्षेत्र में आंकड़े एकत्र करना और रिपोर्टों की समीक्षा करना, सभी संभव संसाधना से जल की उपलब्धता का विश्लेषण, वर्ष 2031 के लिए जल मांग के प्रक्षेपण, मांग और आपूर्ति अंतर पूरा करने के लिए विभिन्न स्थितियां, पेय जल आपूर्ति के लिए संस्थात्मक ढांचा, वित्तीय अध्ययन और रिपोर्टें तैयार करना और कार्यशालाएं आयोजित करना शामिल था । आने वाले वर्षों में हम वाप्कोस के लिए और अधिक सफलता की कामना करते हैं । सितम्बर, 2011
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड वाप्कोस ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जल आपूर्ति और उसके प्रबंधन पर अध्ययन’ पर सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया है । कार्य के विषय क्षेत्र में आंकड़े एकत्र करना और रिपोर्टों की समीक्षा करना, सभी संभव संसाधना से जल की उपलब्धता का विश्लेषण, वर्ष 2031 के लिए जल मांग के प्रक्षेपण, मांग और आपूर्ति अंतर पूरा करने के लिए विभिन्न स्थितियां, पेय जल आपूर्ति के लिए संस्थात्मक ढांचा, वित्तीय अध्ययन और रिपोर्टें तैयार करना और कार्यशालाएं आयोजित करना शामिल था । आने वाले वर्षों में हम वाप्कोस के लिए और अधिक सफलता की कामना करते हैं ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड को बिहार राज्य के पटना और बोधगया शहरों में जेएनएनआरयूएम की शहरी गरीब हेतु बुनियादी सेवाएं (बीएसयूपी) स्कीमों के अंतर्गत कार्य के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाओं का कार्य प्रदान किया गया है । मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड का कार्य अच्छा है । वाप्कोस द्वारा प्रगति रिपोर्टें समय पर प्रस्तुत की गई हैं और उनके कार्य का भुगतान समय पर किया गया है । मार्च, 2011
यह प्रमाणित किया जाता है कि मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड को बिहार राज्य के पटना और बोधगया शहरों में जेएनएनआरयूएम की शहरी गरीब हेतु बुनियादी सेवाएं (बीएसयूपी) स्कीमों के अंतर्गत कार्य के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाओं का कार्य प्रदान किया गया है । मैसर्स वाप्कोस लिमिटेड का कार्य अच्छा है । वाप्कोस द्वारा प्रगति रिपोर्टें समय पर प्रस्तुत की गई हैं और उनके कार्य का भुगतान समय पर किया गया है ।
वाप्कोस लिमिटेड को पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के जिलों में कालियाघई-कपालेश्वरी-बघई बेसिन जल निकासी स्कीम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए परामर्शी सेवा-कार्य प्रदान किया गया । वाप्कोस लिमिटेड ने व्यावसायिक तरीके से कार्य का संचालन किया और 650 करोड़ रू. (छ: सौ पचास करोड़ रू.) केवल के अनुमानित मूल्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जिसे गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग और केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है । वाप्कोस लिमिटेड का कार्य संतोषजनक था । दिसम्बर, 2010
वाप्कोस लिमिटेड को पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के जिलों में कालियाघई-कपालेश्वरी-बघई बेसिन जल निकासी स्कीम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए परामर्शी सेवा-कार्य प्रदान किया गया । वाप्कोस लिमिटेड ने व्यावसायिक तरीके से कार्य का संचालन किया और 650 करोड़ रू. (छ: सौ पचास करोड़ रू.) केवल के अनुमानित मूल्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जिसे गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग और केंद्रीय जल आयोग, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है । वाप्कोस लिमिटेड का कार्य संतोषजनक था ।
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम, ने भूटान में पुनातसांग्चू-।। जल विद्युत परियोजना (990 मे.वाट) के सर्वेक्षण और अन्वेषण का कार्य किया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है । कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में ऊर्जा विभाग, आर्थिक मामले मंत्रालय, शाही भूटान सरकार ने वाप्कोस के कार्य को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया है और हम इस रिपोर्ट को तैयार करते समय किए गए कार्यों की गुणवत्ता से संतुष्ट है । नवम्बर, 2010
यह प्रमाणित किया जाता है कि वाप्कोस लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम, ने भूटान में पुनातसांग्चू-।। जल विद्युत परियोजना (990 मे.वाट) के सर्वेक्षण और अन्वेषण का कार्य किया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है । कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में ऊर्जा विभाग, आर्थिक मामले मंत्रालय, शाही भूटान सरकार ने वाप्कोस के कार्य को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया है और हम इस रिपोर्ट को तैयार करते समय किए गए कार्यों की गुणवत्ता से संतुष्ट है ।
“वाप्कोस लिमिटेड द्वारा लाओ पीडीआर में 115 के.वी. डबल सर्किट पाकसोंग-जिनगिउक्ई-बंगयो ट्रांसमिशन लाइन तथा तीन उप-स्टेशन परियोजनाओं के लिए प्रबंधन परामर्शी कार्य सफलतापूर्वक समाप्त किया तथा परियोजना के संबंध में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन किया।” अक्टूबर, 2010
“वाप्कोस लिमिटेड द्वारा लाओ पीडीआर में 115 के.वी. डबल सर्किट पाकसोंग-जिनगिउक्ई-बंगयो ट्रांसमिशन लाइन तथा तीन उप-स्टेशन परियोजनाओं के लिए प्रबंधन परामर्शी कार्य सफलतापूर्वक समाप्त किया तथा परियोजना के संबंध में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन किया।”
“वाप्कोस लिमिटेड वर्तमान में शहरी जल आपूर्ति, स्वच्छता तथा संस्थागत सहयोग परियोजना हेतु अफ्रीकन विकास बैंक द्वारा निधिक कार्य कर रही है । वाप्कोस लिमिटेड उपरोक्त परियोजना व्यावसायिक रूप से तैयार तथा विस्तृत डिजाइन रिपोर्टें प्रस्तुत कर रही है । रिपोर्टों में उचित ढंग से दस्तावेज लगे हैं तथा इसमें परियोजना के उद्देश्य भी शामिल हैं । इस परियोजना हेतु वाप्कोस लिमिटेड द्वारा तैनात टीम सहयोगी है तथा टीम भावना से कार्य करने में विश्वास रखती है और संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी ज्ञान तथा जानकारी सह अनुभव को शेयर करने में भी हमेशा प्रोत्साहित रहती है।” जुलाई, 2010
“वाप्कोस लिमिटेड वर्तमान में शहरी जल आपूर्ति, स्वच्छता तथा संस्थागत सहयोग परियोजना हेतु अफ्रीकन विकास बैंक द्वारा निधिक कार्य कर रही है । वाप्कोस लिमिटेड उपरोक्त परियोजना व्यावसायिक रूप से तैयार तथा विस्तृत डिजाइन रिपोर्टें प्रस्तुत कर रही है । रिपोर्टों में उचित ढंग से दस्तावेज लगे हैं तथा इसमें परियोजना के उद्देश्य भी शामिल हैं । इस परियोजना हेतु वाप्कोस लिमिटेड द्वारा तैनात टीम सहयोगी है तथा टीम भावना से कार्य करने में विश्वास रखती है और संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी ज्ञान तथा जानकारी सह अनुभव को शेयर करने में भी हमेशा प्रोत्साहित रहती है।”